Tuesday 27 June 2017

जानिए दूसरों की मदद करने से क्या लाभ होता है

मार्गदर्शक चिंतन-

किसी का सहारा मिल जाना अच्छी बात है, किन्तु किसी का सहारा बन जाना, यह उससे भी अच्छी बात है। यहाँ हर कोई दूसरों से तो सहारा चाहता है मगर दूसरों को सहारा देना नहीं चाहता।
सच्ची शान्ति के लिए एक अनुष्ठान कर लेना, वह ये कि किसी बेसहारे का सहारा बन जाना। आप आश्चर्य करोगे कि जिस आनंद और शांति के लिए हम दर- दर भटके जिसके लिए हमने तीर्थों के इतने चक्कर काटे, आखिर वह आत्मसुख बहुत सस्ते में मिल गया।
जो व्यक्ति दूसरों को सहारा देता है, उसे अपने लिए सहारा माँगना नहीं पड़ता, परमात्मा स्वतः दे देता है। किसी प्यासे को पानी पिलाने का, किसी गिरे हुए को उठाने का और किसी भूले को राह दिखाने का अवसर मिल जाये तो चूकना मत, क्योंकि ऐसा करने से आप बहुत ऋणों से मुक्त हो जाओगे।

No comments:

Post a Comment