Thursday 20 October 2016

दीपावली पर्व- क्या है लक्ष्मी पूजा का अचूक समय..जब होगी धन बर्षा

दीपावली पर्व- क्या हैं पूजा का अचूक समय

दीपावली का पावन पर्व इस साल 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा...इस दिन अमावस्या तिथि रात्रि 11 बजकर 8 मिनट तक रहेगी...दीपावली पर्व प्रातःकाल से लेकर रात्रि 11 बजकर 8 मिनट के बीच मनाना उत्तम रहेगा...आइए अब आपको बताते हैं कि दीपावली पूजन के सबसे शुभ मुहूर्त कौन से हैं...जिनमें पूजा करने से घर और व्यापार स्थल में धन की अधिष्ठात्री देवी की दिव्य कृपा मिलेगी..साथ ही जीवन में धन का अभाव नहीं रहेगा...

घर में पूजा का मुहूर्त-
घर में पूजा का सबसे उत्तम समय प्रदोष काल में शाम 6.01 से 8.14 बजे तक है..यदि इस समय पूजन करना संभव न हो..तो इस समय पूजन का मानसिक संकल्प अवश्य ले लें..

व्यापार स्थल पर पूजा का शुभ मुहूर्त
व्यापार स्थलों पर आप प्रातःकाल से लेकर रात्रि 11 बजकर 8 मिनट तक पूजा कर सकते हैं

लाभ चौघडिया मुहूर्त
प्रातः 08.06 से 10.48 तक वृश्चिक, धनु, चर लग्न

अमृत चौघडिया मुहूर्त
प्रातः 10.48 से दोपहर 12.10 तक धनु और मकर लग्न

शुभ चौघडिया शुभ मुहूर्त
दोपहर 01.22 से 02.54 तक कुंभ और मीन लग्न

निशीथ काल मुहूर्त
रात्रि 8.14 से 10.52 तक मिथुन और कर्क लग्न

महानिशीथ काल

रात्रि 10.52 से 11.08 बजे तक ( सर्वसिद्धि मुहुर्त )

No comments:

Post a Comment